रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज सुबह 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखा जा सकता है। इससे अंकसूची की कॉपी भी डाउनलोड की जा सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड ने बिना लिखित परीक्षा कराए रिजल्ट जारी किए हैं। इस बार इंटरनल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।
कोई भी छात्र नहीं हुआ फेल
प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल नहीं हुआ। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया, इस परीक्षा में कुल 4 लाख 61 हजार 93 छात्रों का इंटरनल असेसमेंट किया गया था। जिन छात्रों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया था, उनको भी मिनिमम मार्क्स देकर पास कर दिया गया है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 393 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं। यह कुल छात्रों का 97% है। 9 हजार 24 छात्रों की सेकंड डिवीजन आई। वहीं 5,0673 थर्ड डिवीजन में पास हुए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक इस परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 999 लड़कियां पास हुई हैं। यह कुल छात्रों का करीब करीब 51% है। इनमें भी 98% फर्स्ट डिवीजन में और 1.30% सेकंड डिवीजन में पास हुई हैं।
जो नंबरों से संतुष्ट नहीं उन्हें मिलेगा दूसरा मौका
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इस बार इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है, ऐसे में फिर से रीटोटलिंग और रीचेकिंग नहीं की जाएगी। जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा का मौका दिया जाएगा।
Back to top button