छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें कैंसिल, 3 सितंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, देखें लिस्ट

रेल यात्रियों को एक बार फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है। दोहरी और तीसरी रेल लाइन के साथ ही सुरक्षा और रखरखाव के बहाने पिछले दो महीने से ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने का सिलसिला चल रहा है। इस बार डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के बहाने आज से तीन सितंबर तक गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसका असर रक्षाबंधन पर भाइयों और बहनों पर पड़ेगा ।

 

देश भर के अलग-अलग जोन में चल रहे रेल लाइन के दोहरीकरण और अन्य मरम्मत कार्यों की वजह से लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें 30 अगस्त तक रद्द हैं। जो ट्रेनें रद्द हैं उस रूट से शहर आने या यहां से उस रूट पर जाने वालों को परेशानी हो सकती है।

 

दो सितंबर तक ये गाड़ियां रद्द

  • 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08701 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07805 गोंदिया- कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल
  • 08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल

तीन सितंबर तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

  • 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल
  • 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

Related Articles

Back to top button