गुप्तचर विशेषफैशनलाइफस्टाइलहेल्थ

रेसिपी : झटपट बनाइए हेल्दी टेस्टी अंकुरित अप्पम, ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन

आइए जानते हैं पौष्टिक अंकुरित अप्पम की रेसिपी

द गुप्तचर डेस्क| सुबह का नाश्ता हेल्दी होना चाहिए ऐसा कहा जाता है रात के बाद हम जब सुबह कुछ खाते हैं तो उसका हेल्दी होना जरुरी है हम अक्सर अपने नाश्ते को लेकर लापारवाह हो जाते हैं ऐसे में हम लेकर आएं हैं एक हेल्दी और झटपट तैयार हो जाने वाला नाश्ता जिसे बनाना है बहुत आसान|

READ MORE: छत्तीसगढ़ : अगले चार दिनों तक रहेगा खुशनुमा मौसम, इन 10 जिलों में हो सकती हैं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश

सामग्री 
डेढ़ कप अंकुरित मिक्स अनाज (मोठ, चना, सोयाबीन, मूंगफली  इत्यादि)
या केवल मोठ (एक प्रकार का अनाज)
1/4 कप कटा हरा धनिया
1/2 टी स्पून हरी मिर्च का पेस्ट

READ MORE: स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब देने वाला पहला केंद्र शासित राज्य बना लद्दाख, कोचिंग के लिए भी मिलेंगे एक लाख रुपये

1/4 टी स्पून जीरा
1/4 टी स्पून हींग
नमक स्वादानुसार
तेल (पकाने के लिए)
परोसने के लिए प्याज पुदीने की चटनी

READ MORE: Raipur Breaking: पंडरी बस स्टैंड स्थित महिंद्रा बस सर्विस का गिरा छज्जा, 2 लोग दबे, मची अफरातफरी

बनाने की विधि:
अंकुरित अनाज और 1/2 कप पानी मिक्सर में डालकर मुलायम होने तक पीसें।
मिश्रण में अन्य सभी सामग्रियां को अच्छी तरह से मिलाइए।
नॉन-स्टिक मिनी 4 पैन पर 1/4 टी-स्पून तेल डालकर 1 टेबल-स्पून घोल एक-एक करके सांचों में डालिए।

READ MORE: 05 जून राशिफल : मकर राशि में वक्री शनि, मेष राशि वालों को सताएगा अज्ञात भय, जानिए बाकी राशियों का हाल

हल्का सा तेल का उपयोग करके पलट के दोनों तरफ से सुनहरे भूरे रंग के होने तक पकाइए।
इसी तरह बाकी घोल के भी सांचों में डालकर बना लीजिए।
इसे पुदीने और प्याज की चटनी के साथ गरमागरम परोसिए। अंकुरित अनाजों को अपने आहार में शामिल करने का यह रोचक और पौष्टिक तरीका है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button