खेल
WTC FINAL 2021: तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त, न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने की जोरदार वापसी, भारत का स्कोर 211/7
World Test Championship Final 2021: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। भारत की टीम ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 7 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। पहला सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के नाम रहा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: शादीशुदा महिला को प्यार करने की मिली ऐसी सजा, प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाकर घोंटा गला, ऐसे हुआ खुलासा
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू हुआ। मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और टीम ने जल्द की विराट कोहली के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया। इसके बाद उसके ऋषभ पंत भी चार रन बनाकर चलते बने। वहीं, 78वें ओवर में वैगनर ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रहाणे को 49 रन पर चलता किया।
READ MORE: Father’s Day 2021: बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है! जाने कैसे हुई “फादर्स डे” की शुरुआत
इसके बाद उतरे अश्विन, रविंद्र जडेजा के साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन टिम साउदी ने उन्हें आउट किया। पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। 89 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 211 रन। फिलहाल रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
Lunch in Southampton 🍲
A gripping session comes to an end, with the 🇳🇿 bowlers putting up an excellent display of swing bowling. #WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/vxesnISXwx pic.twitter.com/OZCmlyBuRn
— ICC (@ICC) June 20, 2021