छत्तीसगढ़मेडिकल

कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम डोज का सर्टिफिकेट लेने ‘CG Teeka’ पोर्टल चालू

रायपुर| प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के जिन  व्यक्तियों ने 20 जून तक सी जी टीका पोर्टल से पंजीयन करवा कर कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लिया है,वे प्रथम डोज का सर्टिफिकेट उसी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। केवल इस हेतु सी जी टीका पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है।

READ MORE: जन्मी दुर्लभ बच्चीः अस्पताल में छोड़ फरार हुए माता-पिता, क्या है ऐसा खास?

21 जून से सभी आयु वर्गाें के लिए चूंकि भारत सरकार निःशुल्क टीका उपलब्ध करा रहा है अतः अब कोविन पोर्टल से ही कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की सुविधा आन साइट भी उपलब्ध है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में हावी हुआ मानसून! सभी जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राज्य कोविड 19 टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण के लिए मई में सी जी टीका पोर्टल प्रारंभ किया था जिसमें पंजीयन कराने के बाद उन्हे टीका लगाने में आसानी हो रही थी।

READ MORE: छत्तीसगढ़: Facebook पर शादीशुदा महिला को किया प्रपोज, मना करने पर उठाया ये कदम, पहुंचा सलाखों के पीछे

भारत सरकार द्वारा 21 जून से सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए निःशुल्क टीका दिया जा रहा है और इसके लिए  पंजीयन कोविन  पोर्टल से  हो रहा है अतः सीजी टीका पोर्टल पोर्टल की अब आवश्यकता नहीं है, इसलिए इसे बंद किए जाने के निर्देश  जारी किए गए थे। किंतु जिन लोगों ने 20जून तक सी जी टीका पोर्टल में पंजीयन करा कर प्रथम डोज लिया है ,उन्हे प्रथम डोज का सर्टिफिकेट देने के लिए सीजी टीका पोर्टल चालू किया जा रहा है जो उनके वैक्सीन के द्वितीय डोज  के समय काम आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button