खेलगुप्तचर विशेष
WTC FINAL: भारत को हराकर न्यूजीलैंड बना पहला विश्व टेस्ट चैंपियन, इन गलतियों की वजह से हारी टीम इंडिया
World test Championship final 2021: पहली बार खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। 144 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है, जब दुनिया को टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन मिला है।
READ MORE: बड़ी खबर: आज राहुल गांधी सूरत की अदालत में होंगे पेश, जानिए क्या है मामला
बारिश से प्रभावित इस मैच में 5 दिनों के खेल तक दोनों टीमों के संयुक्त विजेता बनने की उम्मीद थी। लेकिन जब बारिश से प्रभावित यह मैच रिजर्व डे में पहुंचा तो न्यूजीलैंड ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को उसकी दूसरी पारी में मात्र 170 रनों पर ऑल आउट कर दिया और आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया।
READ MORE: नई पहल : केशकाल के टाटा मारी में दो पहाडिय़ों को जोड़ेगा कांच का पुल, निर्माण को मिली सैद्धांतिक मंजूरी, डीपीआर बनाने के दिए निर्देश
भारतीय टीम ने पिछले दो सालों में शानदार प्रदर्शन कर अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल किया और वो फाइनल जीतने की बड़ी दावेदार भी थी लेकिन हमेशा की तरह अंतिम मौके पर उसके दिग्गज खिलाड़ियों ने निराश किया।
NEW ZEALAND ARE THE INAUGURAL ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP WINNERS 🎉#WTC21 Final | #INDvNZ | @BLACKCAPS pic.twitter.com/HMIaYI32Az
— ICC (@ICC) June 23, 2021
READ MORE: 40 साल के लिव-इन रिलेशनशिप के बाद इस दंपति ने की शादी, दूल्हा 65 तो दुल्हन की उम्र 60 साल, नाती नातिन भी हुए बारात में शामिल
भारतीय टीम की हार के कारण
> ड्रा के लिए नहीं गए
बारिश के चलते सभी का अनुमान था कि मैच ड्रा होगा। मगर भारतीय कप्तान के दिमाग में कुछ और था। विराट कोहली ने बहुत बड़ा रिस्क लिया। विराट ने ड्रा की बजाए जीतने पर फोकस किया मगर दांव उल्टा पड़ गया। रिजर्व डे पर कुल 98 ओवर खेले जाने थे। भारत जब बैटिंग करने आया तो उनके हाथ में आठ विकेट थे लेकिन बल्लेबाजों ने जल्दबाजी दिखाई। पुजारा से लेकर कोहली और रहाणे, सभी दिग्गजों ने विकेट बचाकर नहीं खेला।
READ MORE: Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आज का भाव
> बुमराह का नहीं चला जादू
भारत की हार की बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह का विकेट नहीं लेना है। भारतीय तेज गेंदबाजी विभाग के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच में कोई योगदान नहीं दिया। बुमराह दोनो पारियों में विकेट नहीं ले पाए। जिसकी वजह से कीवियों पर दबाव नहीं हो पाया और भारत की हार की कहानी लिखी गई।
READ MORE: इंसानियत शर्मसार: पौने दो साल की मासूम के साथ कलयुगी बाप ने किया दुष्कर्म, ऐसे खुला भेद
> भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
ऐतिहासिक फाइनल में भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विराट कोहली हों या फिर रहाणे, सभी ने निराश किया। रोहित शर्मा को दोनों पारियों में अच्छी शुरूआत मिली लेकिन बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए लेकिन स्विंग खाती गेंदों पर वो भी विवश नजर आए। भारत के नई दिवार पुजारा टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ढहते हुए नजर आए। दोनों पारियों में पुजारा फ्लॉप रहे। यही नहीं दूसरी पारी में उन्होंने रॉस टेलर का कैच स्लिप में टपकाया भी। सही मायने में भारतीय बल्लेबाजी कीवी तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई।
READ MORE: आत्मसमर्पण किए नक्सलियों का बैंक में खुला खाता, अब तक 255 सरेंडर नक्सलियों के बन चुके हैं दस्तावेज
> प्लेइंग इलेवन में गलती
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार की सबसे बड़ी गलत प्लेइंग इलेवन का गलत चुनाव रहा। पूरे टेस्ट मैच में भारत को एक तेज गेंदबाज की कमी साफ खली। खासकर भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग गेंदबाज को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में शामिल न करना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी भूल साबित हुए। भारत के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल में न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिनर को नहीं शामिल किया था।