बिग ब्रेकिंगभारतवारदात

आम आदमी को झटका, आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, चेक करें नई कीमत

नई दिल्ली| पेट्रोल-डीजल के रेट तो नाक में दम किए ही हैं अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।

READ MORE: CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, सीनियर IPS जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये का हो गया है।

READ MORE: Good News: देश में 12+ वालों का भी जल्द शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन, जायडस कैडिला ने आपात इस्तेमाल की मांगी मंजूरी…

कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है। वहीँ दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है।

READ MORE: SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से बदल गए ATM और चेकबुक से जुड़े ये नियम

कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।

READ MORE: रेसिपी: सुबह की हेल्‍दी शुरूआत के लिए नास्ते में बनाए ‘ब्राउन ब्रेड सैंडविच’

ऐसे बुक करें एलपीजी सिलिंडर
इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।

READ MORE: National Doctor’s Day 2021: जानिए क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, जानें इतिहास और महत्व, PM मोदी आज डॉक्टर्स को करेंगे संबोधित

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button