हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी बहुत धूमधाम से हो, लेकिन कई बार आर्थिक तंगी इसमें रोड़े डालती है। अगर भविष्य की इसी चिंता को लेकर आप भी परेशान हैं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि LIC की कन्यादान योजना (Kanyadan Policy) के जरिए आप एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं।
इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है इसमें आपको ज्यादा रुपयों के निवेश की जरुरत नहीं पड़ती है। रोज के 121 रुपए जमा कर आप 27 लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। जिससे आप अपनी बेटी की शादी के साथ बाकी जरुरतों को भी पूरा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आप इस निवेश योजना में किस तरह से रुपया लगा सकते हैं और आपको किस तरह से फायदा होगा।
इस उम्र में मिलेगी यह पॉलिसी
इस पॉलिसी लेने के लिए 30 साल की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 वर्ष। यह प्लान 25 के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा। लेकिन आपकी और बेटी की अलग अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिलती है। बेटी की उम्र के हिसाब से यह इस पॉलिसी की समय सीमा घटा जाएगी।
वहीं, अगर पॉलिसी लेने के बाद आपका निधन हो जाता है तो परिवार को प्रीमियम नहीं भरना होगा। साथ ही बेटी को हर साल एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 25 साल पूरा होने पर पॉलिसी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये अलग से मिलेंगे। यह रकम किसी भी माता पिता को बेटी की शादी में होने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति दिलाएगी।
Back to top button