वाराणसी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी का दौरा किया गया। सबसे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के पश्चात सीधे उन्होंने बीएचयू का रुख किया, जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए, बटन दबाकर लोगों को 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। साथ ही साथ पीएम मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती के प्रतीक ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ का उद्घाटन भी किया।
PM मोदी का वाराणसी में 27 वां दौरा था। उनके द्वारा काशीवासियों को 1475 करोड़ की परियोजनाएँ सौंपी गई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से साढ़े 10 बजे काशी पहुँचे। इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मंत्री आशुतोष टंडन इत्यादि ने एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
इस दौरान सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई थी, चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ था। हवाई जहाज से उतरकर पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया | अचानक जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या उनके पैर छूने झुक गई, किंतु पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभा को संबोधित किया गया। उन्होंने पीएम मोदी की कोरोना नियंत्रण के लिए की गई सराहनीय प्रयास की तारीफ की।
Back to top button