छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा कोरोना, सूरजपुर में 12 छात्र मिले पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर छात्रों पर दिखाई देने लगे है। मिडिल और प्राइमरी स्कूल में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है।
READ MORE: Tokyo Olympic: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, जर्मनी को हराकर कांस्य पदक पर जमाया कब्जा
जिले में स्कूल खुलने के बाद लगातार स्कूली विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के मिडिल और प्राइमरी स्कूल में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके पहले भी मंगलवार को कुल तीन छात्र कोरोना संक्रमित पाये गए थे। मंगलवार को भी 3 छात्र कोरोना संक्रमित पाये थे। स्कूल खुलने के दूसरे दिन पंछीडांड़ के सरकारी स्कूल में तीन विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें 12वीं के 2 छात्र और 10वीं की एक छात्रा शामिल थी।
READ MORE: बदहाल बस्तर की कहानी, 1588 सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक, छात्रों के भविष्य पर लाल आतंक का साया
इसके बाद स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया और स्कूल में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इस बार 12 छात्रों के पॉजिटिव आने से शिक्षा विभाग सकते में है। कोरोना के केस पाए जाने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन राहत की बात यह रही कि 12 छात्रों को छोड़कर सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए।
READ MORE: T20 WC 2021: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर आमने -सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, इस दिन भिड़ेंगी दोनों टीमें
जितने बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन सब को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरे स्कूल को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है। अब स्कूल खोलने के फैसले का अभिभावक विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह का निर्णय अभी नहीं लिया जाना चाहिए था। जिला प्रशासन का कहना है कि वह मामले में नजर बनाए हुए है। स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button