रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जानकारी दी कि भूमिहीन मजदूरों के लिए एक न्याय योजना की शुरुआत की जाने वाली है जिसका शुभारंभ देव उठनी एकादशी से किया जाएगा।
यह नई न्याय योजना छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत 14 नवम्बर यानी भारत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन से की जाएगी। सरकार ने भी इस योजना को प्रारंभ करने की पूरी तैयारी कर ली है। किंतु कृषि मंत्री रविंद्र चौबे यह बात सीधे नहीं कह रहे हैं।
देवउठनी एकादशी को होगा शुभारंभ
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि इसी साल कार्तिक की देवउठनी एकादशी को छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
भूमिहीन परिवारों को दिए जाएंगे 6-6 हजार
बता दें कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के जितने लोगों के पास खेती की जमींन नहीं हैं उन्हें प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। ऐसे परिवार जिनके पास खेती के लिये कोई जमीन नहीं है और वे मनरेगा या कृषि मजदूरी करते हैं,उनके लिए यह योजना लाई गई है। इसके अतिरिक्त अन्य कार्य करने वाले जैसे धोबी, नाई, लोहार और पुरोहत-पुजारी भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। अब कृषि मंत्री इस बात से क्यों परहेज कर रहे हैं इस बात का पता नहीं चल पाया है।
अनुपूरक बजट में योजना का प्रावधान
बता दें कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया गया था जिसमें राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। सरकार ने इस योजना से प्रदेश के 12 से 15 लाख भूमिहीन परिवारों को फायदा मिलने की संभावना जताई है।
Back to top button