हम सबको घूमने का बड़ा शौक होता है। जहां बात घूमने की आती है अच्छे-अच्छे खुश हो जाते हैं और बात जब कश्मीर घूमने की हो तो फिर क्या कहने। भारत के कश्मीर की खूबसूरती देखते बनती है इसकी अपार प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है और कौन होगा जो ऐसी जगह घूमना नहीं चाहेगा, सब घूमना चाहेंगे। तो अगर आप भी कश्मीर घूमने की चाहत रखने वालों मे से एक हैं तो IRCTC आपके लिए भी एक बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है। आईआरसीटीसी इस बार कश्मीर हेवन ऑन अर्थ नाम से 6 दिन और 5 रातों का एयर पैकेज लेकर आया है।
जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC के इस पैकेज को लेकर आप कश्मीर की वादियों में रोमांच का अनुभव कर सकते हैं, वहां घूम सकते हैं और तो और इस पैकेज के माध्यम से आप अपना बरसों पुराना कश्मीर घूमने का सपना भी साकार कर सकते हैं। यात्रियों को इस पैकेज के माध्यम से सोनमर्ग के लुभावने ग्लेश्यिर, गुलमर्ग के आकर्षक घास के मैदान और पहलगाम की अद्भुत घाटी के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता को देखने और अनुभव करने का मौका मिलेगा। तो चलिए आज हम आपको IRCTC के इस पैकेज के बारे में बताते हैं-
आईआरसीटीसी के इस पैकेज को लेने में अगर आप भी इच्छुक हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि पहले आप इसके बारे में अच्छे से जान लें। सबसे पहले तो ये है कि IRCTC इस खास पैकेज को आपके लिए दो चरणों में शुरू कर रहा है । पैकेज के पहले चरण की शुरूआत 25 सितंबर 2021 से होकर 30 सितंबर 2021 तक खत्म होंगी। फिर इसका दूसरा चरण 26 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक होगा।
IRCTC के इस पैकेज के माध्यम से यात्रा करने के लिए यात्री इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से श्रीनगर के लिए 25 सितंबर को रवाना होंगे। उनकी वापसी इंडिगो की फ्लाइट श्रीनगर से मुंबई के लिए 30 सितंबर को होगी।