छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आए चाचा- भतीजा, मछली पकड़ने गए थे पर मौत ने दे दी दस्तक

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरी घटना में चाचा-भतीजा की मौत हो गई। वहीं अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से महिला और 8 साल का बच्चा झुलस गए हैं। मरने वालों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक बच्चा उस वक़्त अपने चाचा के साथ मछली पकड़ने के लिए गया था। फिलहाल महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। तीनों हादसे क्रमशः बांगो, बांकीमोंगरा और सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुए हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अपनी बोली में पढ़ाई कर सकेंगे 5वीं तक के बच्चे, हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इन भाषाओं में छापी जायेगी किताबें
जानकारी के अनुसार, रामसिंह धनवार (26) बांकीमोंगरा क्षेत्र के भद्रापारा निवासी हैं। वे शाम करीब 6 बजे अपने 14 साल के भतीजे घुड़देवा निवासी बैसाखू के साथ छत घाट पर मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़ने के पश्चात दोनों घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान गरज-चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने लगी। दोनों लौटने ही वाले थे लेकिन इससे पहले ही उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस तरां उन्हें SECL के अस्पताल लेकर गई, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने दोनों चाचा-भतीजा को मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: Post Office की इस स्कीम में लगाएं 10 हजार रुपये, अंत में मिलेगा 16 लाख, आप भी पैसा लगाकर उठा सकते हैं फायदा
शहर में बिजली गिरने से बकरी चरा रहा बच्चा आया चपेट में
दूसरी तरफ बांगो क्षेत्र के लमना में भी आकाशीय बिजली गिरी और यहाँ पर भी इसकी चपेट में आने के कारण 8 साल का देवसाय घायल हो गया है। जानकारी मिली है कि वह अपने पिता के साथ घर की बाड़ी में ही बकरी चरा रहा था। आकाशीय बिजली गिरने के कारण बच्चे का शरीर और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया।
READ MORE: तालिबान ने महिलाओं को दी हिदायत, बुर्का जरुरी नहीं…लेकिन हिजाब जरूरी, पढ़ाई को लेकर कही अहम बात
जैसे ही सूचना मिली, 112 की टीम गांव के आस-पास मौजूद हाथियों के झुंड को पार कर गांव पहुंच गई और बेहोश बच्चे को उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। इधर, शहर के डीडीएम रोड पर भी आकाशीय बिजली गिरी और तुलसी नगर निवासी राधा बाई इसकी चपेट में आ गई। वह बिजली गिरने के कारण गंभीर रूप से झुलस गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button