बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक भाजपा पार्षद ने अपने दोस्त की पत्नी को ही सेक्स का ऑफर दे दिया। इससे महिला भड़क उठी और उसने पार्षद को चप्पल से पीटा। लेकिन चप्पल से मार खाने के बावजूद भी पार्षद नहीं सुधरा। उसने इसके बाद 15 दिन बाद दोबारा महिला से संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन इस बार महिला गुस्से में सोमवार को डंडा लेकर पार्षद के दुकान पर पहुंच गई। लेकिन फिर यहां पार्षद ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महिला की पिटाई कर दी। अभी पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पार्षद फरार हो गया है।
READ MORE: CM बघेल और बाबा का विवाद निपटाने राहुल गांधी की एंट्री, दिल्ली दरबार में दोनों की हाजिरी…
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिमगा थाना क्षेत्र का है। पार्षद पर यह आरोप लगाया गया है कि करीब 15 दिन पहले वह अपने दोस्त के घर गया था। वहां अपने दोस्त के घर पर ही उसने महिला को संबंध बनाने का ऑफर देकर यह कहा था कि देवर-भाभी के रिश्ते में यह चलता है।यह सुनते ही महिला भड़क गई। इसके बाद महिला ने पार्षद को चप्पलों से पीट दिया। इस दौरान उसके पति ने उसे रोकने का भी प्रयास किया। फिर उसके ऊपर भी महिला बहुत भड़क उठी।
READ MORE:छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हत्या-लूट, आगजनी जैसी कई बड़ी वारदातों में थे शामिल
महिला हुई पति से नाराज, बोली- आज से हमारे बीच पति-पत्नी का रिश्ता नहीं
इस दौरान महिला ने अपने पति पर भी नाराजगी दिखाई। महिला ने अपने पति से कहा कि आपको शर्म नहीं आती है, अपनी पत्नी की इज्जत तक करनी नहीं आती है। यहां तक कि उसकी रक्षा भी नहीं कर सकते हो। केवल तुम्हारे कारण ही ऐसे व्यक्ति घर में एंट्री लेते हैं।आज से हमारे बीच पति-पत्नी का रिश्ता खत्म। इस पर पति ने सफ़ाई देते हुए यह कहा कि वह एक पावरफुल आदमी है और इसलिए इससे दोस्ती बहुत जरूरी है।
READ MORE:छत्तीसगढ़; प्रेमी को पाने युवती ने चुराया बच्चा, बॉयफ्रेंड से कही अपने 8 महीने पहले प्रेग्नेंट होने की झूठी बात, फिर साबित करने चुरा लिया किसी और का बच्चा
दुकान में पीटने के नाम से पहुंची महिला को पार्षद ने दोस्त के साथ मिलकर पीट दिया
इस घटना को करीब 15 दिन ही हुए थे। इसके बाद BJP पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर ने फिर से अपने दोस्त की पत्नी को मैसेज किया और सेक्स का ऑफर दिया। इसके बाद सोमवार को महिला एक दूसरी युवती के साथ आरोपी पार्षद के दोस्त की दुकान में डंडा लेकर पहुंची।
वायरल विडियो देखने के लिए लिंक टच करें
https://www.facebook.com/theguptcharhindi/videos/535055337816620/
यहां उसने आरोपी को डंडे से मारा। फिर पार्षद और उसका दोस्त दोनों के दोनों भड़क गए। फिर दोनों युवकों ने महिला और युवती को जमीन पर पटका, दोनों के बाल पकड़कर खींचे और फिर बुरी तरह से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान लोग भीड़ लगाकर खड़े रहे और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। लेकिन किसी ने भी उन महिलाओं को बचाने का प्रयास तक नहीं किया।