छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिली महिला जज की लाश, फंदे से झूलता मिला शव
मुंगेली: जहाँ एक ओर प्रदेश दिवाली की रौशनी से नहाया हुआ है लेकिन तभी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है दरसल जिला सत्र न्यायालय मुंगेली की न्यायाधीश जज कविता मार्टिन की संदिग्ध मौत हो गयी है. उनकी लाश उनके बंगले के बैडरूम में साड़ी के फंदे से लटकी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गये है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह वे प्रतिदिन की तरह मोर्निंग वाक पर निकली थी. उसके बाद उनके कर्मचारी ने उनके बैडरूम में उन्हें फंदे से लटके देखा. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस विभाग को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गयी. फारेंसिक टीम को भी जाँच बुलाया गया है.
कलेक्टर बंगले के पास ही मृतिका का बंगला है. जानकारी के मुताबिक बंगले में वे अकेली रहती थी. उनके पति की बीते साल ही मौत हो गयी है. जानकरी ये भी कि पति की मौत के बाद वे डिप्रेशन में थी. यही नही कुछ बीमारियों से भी वे ग्रसित थी. हालाँकि इस प्रकार की अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
मिली जानकारी अनुसार जिस बंगले में कविता मार्टिन की संदिघ मौत हुई है. उसी बंगले में कुछ साल पहले एक और महिला न्यायधीश की भी संदिघ मौत हो चुकी है. उक्त न्यायधीश का नाम अमृता लाल था. बंगले में महिला न्यायधिशो की संदिघ मौत शहर में चर्चा का विषय बन गया है. फ़िलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और जाँच में जुटी है. फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले में कोई जानकारी उपलब्ध नही करायी गयी है.