भारत

भारत में ISIS खुरासान कर सकता है बड़े हमले, राइट विंग के नेता और मंदिर निशाने पर, पाकिस्तान से जुड़ें हैं जड़…

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस(ISISK) खुरासान भारत में बहुत बड़ा धमाका कर सकता है। खुफिया एजेंसियों ने हमले का अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, आतंकवादी संगठन ISISK के प्रशिक्षित आतंकवादियों द्वारा भारत में धमाके करने की आशंका जताई जा रही हैं।
READ MORE: ब्राजीलियन सांप के जहर से कोरोना वायरस की दवा बनाने की तैयारी, रिसर्च में 75% तक संक्रमण रुकने का दावा
बता दें कि आईएस के निशाने पर राइट विंग लीडर्स, मंदिर, पश्चिमी देशों के ठिकाने और भीड़भाड़ वाली जगह शामिल हैं। इसके साथ वो विदेशियों को भी अपना निशाना बना सकते हैं। हाल ही में कर्नाटक और कश्मीर में पकड़े गए इस ग्रुप से जुड़े आतंकियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आईएस ऑपरेटर के संपर्क में थे। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि आईएस नेटवर्क के धमाकों की साजिश में ये भी शामिल हो सकते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि भारत में मौजूद आतंकियों को आईईडी बनाने और छोटे हथियार खरीदने के लिए फंड पहुंचाने का आतंक के आकाओं ने भरोसा दिया है।
READ MORE: ज्यादा न सोचें: आपकी ओवरथिंकिंग करने की आदत मानसिक और शारीरिक रूप से पहुंचाती है नुकसान, जानिए कैसे
खुरासान ने किया था काबुल में हमला
जानकारी के लिए आपको ये बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट करने की जिम्मेदारी आईएसआईएस खुरासान ने ही ली थी। वहीं, काबुल ब्लास्ट में एक दर्जन अमेरिकी सैनिकों सहित 100 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे। ISIS के खुरासान मॉडल के तार पाकिस्तान से ही जुड़ने की बात पता चली हैं।
READ MORE: चुनाव आयोग अगले साल यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव कराने में असमर्थ, जानें क्या है समस्या…
जानकारी के अनुसार, ISIS-K के मुखिया( Head) का नाम असलम फारूकी है, जो पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में रहता है और इससे पहले वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। अब तक फारूकी अफगानिस्तान की बगराम जेल में बंद था। फिर तालिबानियों ने उसे रिहा कर दिया। जैसे ही वह रिहा हुआ उसने रिहा होते ही काबुल एयरपोर्ट पर खूनी साजिश को अंजाम दे दिया।

Related Articles

Back to top button