लाइफस्टाइल

अब बुढ़ापे की कोई चिंता नहीं, बस करना होगा LIC के इस स्कीम में निवेश, महीने में मिलेगी 9 हजार रुपए पेंशन

यदि आप अपने आने वाले दिनों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए तैयारी आपको अभी से करनी होगी। क्योंकि जब समय के बाद जब आप मार्केट की रेस से बाहर निकल जाएंगे तो आपको इस बात का एहसास होगा कि समय रहते बुढ़ापे को सुरक्षित करना कितना जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको LIC की एस ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें यदि आप एकमुश्त निवेश करेंगे तो आपको हर महीने पेंशन मिलेगी। निवेश के अगले साल से भी पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
READ MORE: फैशन का ऐसा नशा नहीं देखा होगा आपने, रैपर ने बाल हटवाकर सिर में लगवाई सोने की चेन…
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की इस स्कीम का नाम है LIC न्यू जीवन शांति जिसका टेबल नंबर है 850 यह एलआईसी की पुरानी स्कीम है, लेकिन 25 अगस्त 2020 को इसके नए रूप में पेश किया गया। यह एक पेंशन स्कीम है जिसमें पेंशन के चार मोड- सालाना, छमाही, तिमाही और महीनवारी उपलब्ध हैं।
मिनिमम मंथली पेंशन 1000 रुपए
एलिजिबिलिटी की बात करें तो मिनिमम पर्चेज प्राइस 1.5 लाख रुपए है। मिनिमम मंथली पेंशन 1000 रुपए, क्वॉर्टरली पेंशन 3000 रुपए, छमाही पेंशन 6000 रुपए और सालाना पेंशन 12000 रुपए है। कोई व्यक्ति इससे कम पेंशन के लिए इस पॉलिसी को नहीं खरीद सकता है। इस स्कीम के लिए मिनिमम एज 30 वर्ष और मैक्सिमम एज 79 वर्ष है।
READ MORE: कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा-ए-मौत, रेप के बाद दरिंदे ने की थी हत्या…जानें पूरा मामला
अगले साल से पेंशन की भी सुविधा
स्कीम के तहत पॉलिसी खरीदने के बाद अगले वर्ष से पेंशन की शुरुआत हो सकती है। अधिकतम इसे 20 सालों के लिए टाला जा सकता है। ऐसे में पेंशन की शुरुआत कम से कम 31 वर्ष से होगी और अधिकतम 80 वर्ष की उम्र में यह पेंशन मिलने की भी सुविधा है।
नॉमिनी को भी मिल सकती है पेंशन
डेथ बेनिफिट की बात करें तो पॉलिसी होल्डर की मौत के बाद नॉमिनी को या तो एकमुश्त पैसा मिलेगा या फिर उस पैसे की पेंशन पॉलिसी मिलेगी। टैक्स बेनिफिट की बात करें तो प्रीमियम पर सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है। पेंशन की राशि टैक्सेबल होती है। हालांकि, पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाने पर नॉमिनी को जो पैसा मिलता है वह बिल्कुल टैक्स फ्री होता है।
READ MORE: तीन तलाक के बाद Ex Wife के घर पहुंचा AIMIM का पूर्व नेता, दोस्त से हलाला करने का बनाया दबाव…
एलआईसी की न्यू जीवन शांति स्कीम का फायदा उनको ज्यादा मिलता है जिनकी उम्र कम है। मान लिजिए आपने 35 साल की उम्र में इस स्कीम में 5 लाख रुपए का निवेश किया है तो आपको 20 साल बाद सालाना 1.05 लाख रुपए की रकम जो मंथली 8750 रुपए होती है वो मिलेगी। इस पॉलिसी की खास यह है कि चाहे तो आप निवेश के 5 साल बाद भी अपनी मंथली पेंशन फिक्स कर सकते हैं, हालांकि इसमें आपकी रकम कम हो जाएगा। इस स्कीम में 21.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

Related Articles

Back to top button