रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को दिवाली गिफ्ट में राज्य सरकार ने प्रमोशन दे दी है। प्रदेश में पुलिस के 865 हवलदारों को पदोन्नति देकर सहायक उप निरीक्षक (ASI) बना दिया गया है। 2 हजार 952 सिपाहियों को एक रैंक का प्रमोशन देकर हवलदार नियुक्त कर दिया है। यह पदोन्नतियां काफी लंबे समय से अटकी पड़ी थीं।
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में सिपाही से हवलदार और हवलदार से ASI की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सभी जिलों में सिपाही से हवलदार के लिए 2 हजार 952 और हवलदार से ASI के लिए 865 लोग काबिल पाए गए। इस तरह से इस दिवाली पर लगभग चार हजार पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है।
DGP डीएम अवस्थी ने शीघ्र ही सभी रेंज आईजी को योग्य हवलदार एवं ASI का प्री प्रमोशन कोर्स आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा, इस प्रमोशन के पश्चात आपराधिक जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी। पुलिस रेगुलेशन के मुताबिक हवलदार एवं उससे ऊपर के अधिकारी ही किसी मामले की विवेचना कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस को इस प्रमोशन के जरिए करीब 4 हजार नए विवेचक मिल जाएंगे। परिणामस्वरूप, लंबित मामलों की जांच में तेजी आएगी और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद होगी।
जानिए किस रेंज में बनेंगे कितने ASI
हवलदार से ASI पद के लिए जिला बल के योग्य कुल 865 में से रायपुर रेंज में 190 लोग हैं। दुर्ग रेंज में 146 और बिलासपुर रेंज में 124 को पदोन्नति मिली है। सरगुजा रेंज में 98 और बस्तर रेंज में 307 पुलिसकर्मी पदोन्नति के योग्य पाए गए हैं।
सिपाही से हवलदार पद के लिए जिला बल के योग्य कुल 2 हजार 952 में से रायपुर जिले में 180 पुलिसकर्मी हैं। बलौदाबाजार-भाटापारा में 95, गरियाबंद में 72, धमतरी जिले में 55, महासमुंद जिले में 50, जीआरपी में 24, पीटीएस माना में 6 और पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में 13 सिपाहियों को हवलदार नियुक्त किया जा रहा है।
दुर्ग रेंज में इतने लोगों को मिलेगी पदोन्नति
दुर्ग जिले में 88, बेमेतरा में 45, बालोद में 30, राजनांदगांव में 93, कबीरधाम में 80 सिपाहियों को पदोन्नति देकर हवलदार बनाया जा रहा है।
जगदलपुर में 217, कोण्डागांव में 198, दंतेवाड़ा में 202, सुकमा में 194, कांकेर में 242, बीजापुर में 309 और नारायणपुर में 212 सिपाही पदोन्नति के योग्य मिले हैं।