बिग ब्रेकिंग
सैन्य अस्पताल के बाहर आतंकी हमला, विस्फोट में 19 लोगों की मौत, 50 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल के पास दो विस्फोटों में 19 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी दल ने नहीं ली है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने रायटर को बताया कि विस्फोट मध्य काबुल में 400 बिस्तरों वाले सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुआ।
#BREAKING Explosion and gunfire heard near military hospital in Kabul: witness pic.twitter.com/93o1dIGdI8
— AFP News Agency (@AFP) November 2, 2021
स्पुतनिक ने बख्तर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी में इस्लामिक स्टेट द्वारा एक अस्पताल पर हमला किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आईएस आतंकी ने अस्पताल के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया। कई और हमलावर इमारत में घुस गए।
Afghanistan | 19 dead, 50 wounded in Kabul hospital attack, reports AFP quoting official
— ANI (@ANI) November 2, 2021