छत्तीसगढ़

अब भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की खैर नहीं, सोशल मीडिया पर नजर रखने राज्य सरकार ने गठित की कमेटी, होगी कड़ी कार्रवाई

रायपुर। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए एक खास टीम बनाई है। इस टीम में रायपुर पुलिस के साइबर सेल प्रभारी गिरीश तिवारी को प्रमुख बनाया गया है। गिरीश तिवारी की इस खास टीम में प्रधान आरक्षक महेंद्र राजपूत, आरक्षक चिंतामणि साहू आरक्षक टेकसिंह मोहले भी शामिल होंगे।
प्रदेश सरकार ने बुधवार को इसे लेकर एक आदेश जारी किया। निर्देश के बाद रायपुर SP ऑफिस से स्पेशल टीम के अफसरों के नाम जारी कर दिए गए। नाम के साथ जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है कि टीम रायपुर के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने का कार्य करेगी।
READ MORE: BREAKING: एसपी को जंगली हाथियों ने उठाकर पटका, हालत गंभीर
इस टीम को सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखने के लिए तैयार किया गया है। यह टीम रायपुर के उन तमाम पोस्ट और फोटोस पर नजर रखेंगी जो रायपुर के लोग फेसबुक, ट्वीटर और वॉट्सअप जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे। साइबर सेल के कंट्रोल रूम में निगरानी का सेटअप भी तैयार किया जा सकता है। पुलिस रायपुर के लोगों कि सोशल मीडिया अकाउंट्स जारी होने वाले मैसेज और तस्वीरों पर निगरानी रखने के दौरान इस बात का ख्याल रखेगी की कोई भी पोस्ट भड़काऊ न हो। किसी मैसेज या तस्वीर से शहर की कानून व्यवस्था का माहौल यदि बिगड़ता है तो वो कार्रवाई के दायरे में आएगी।
READ MORE: ग्रामीणों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर, आईजी और एसपी कांफ्रेंस में कहा था कि सोशल मीडिया पर नजर रखने की आवश्यकता है। बता दें कि 3 और 5 अक्टूबर को कवर्धा में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। अब लोगों द्वारा वायरल किए जाने वाले मैसेजेस या कमेंट पर भी नजर रहेगी। पुलिस, भड़काऊ मैसेज या तस्वीरें वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। यहां तक कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button