IND vs NZ T20 Match: भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, जीत से हुआ रोहित-द्रविड़ युग का आगाज, सीरीज में बनाई बढ़त
India vs New Zealand 1st T20I, IND vs NZ T20 Match Highlights: सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम ने बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट से हरा दिया ।
इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
SKY isn’t the limit 👌
Battle with Boult 😀
Birthday gift for wife 😊@surya_14kumar talks about it all in this interview with @ashwinravi99 after #TeamIndia‘s win in Jaipur. 👍 👍 – By @28anandFull interview 🎥 🔽 #INDvNZ @Paytm https://t.co/pPp17Ef51Q pic.twitter.com/hNQyLzfDTP
— BCCI (@BCCI) November 18, 2021
इससे पहले भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए। गप्टिल ने 42 गेंद में 70 और चैपमैन ने 50 गेंद में 63 रन की पारी खेली।
.@surya_14kumar played a brilliant 6⃣2⃣-run knock in the run-chase and won the Man of the Match award. 🙌#TeamIndia #INDvNZ @Paytm
Scorecard ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/d9cx6oAqzS
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर और भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर दो दो विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर और मोम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (48रन, 36 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के)और सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, 6 चौके और 3 छक्के) की धांसू बैटिंग के दम भारत ने इस स्कोर के जवाब में 19.4 ओवर में 166 रन बना लिए। इसके अलावा केएल राहुल ने 15 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
We are off to a winning start! 👏 👏
The @ImRo45-led #TeamIndia seal a 5⃣-wicket victory in first @Paytm #INDvNZ T20I in Jaipur. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/5lDM57TI6f pic.twitter.com/KXu28GDn3m
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और डेरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिए।
When the SKY was full of stars ✨
It’s a good night from Jaipur 👋 #TeamIndia @surya_14kumar #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/MnebSWFvwA
— BCCI (@BCCI) November 17, 2021