हरियाणा के हिसार में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करके खुद आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आत्महत्या करने वाले रमेश को मोक्ष प्राप्ति करने की इच्छा थी। इसलिए उसने यह कदम उठाया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और गांव के लोग रमेश के घर के आसपास पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, रमेश नंगथला गांव का रहने वाला है। उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडीकल अस्पताल भिजवाया गया है। जब इस मामले की जानकारी मिली तो हिसार के डीआईजी बलवान सिंह राणा, डीएसपी नारायण सिंह, अग्रोहा थाना प्रभारी समेत टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
अग्रोहा पुलिस को यह सूचना मिली एक शव बरवाला रोड पर संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। इसपर जब पुलिस वहां गए तो उन्होंने देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी वाहन की चपेट में आने की वजह से उसकी जान गई है। नगंथला के रमेश के तौर पर मृतक की पहचान हुई है। फिर ग्रामीण रमेश के घर पर पहुंचे।
वहां उन्होंने देखा कि रमेश की पत्नी और उसके तीन बच्चों की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने बताया कि चारों के सिर पर कुदाल से प्रहार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा पहुंचाया। शख़्स ने पत्नी सुनीता, 15 और 13 साल की उम्र की दो बेटियां और 10 साल के एक बेटे को मौत के घाट उतार दिया।
घटनास्थल से पुलिस को जांच करने पर रमेश की डायरी मिली। इसमें उसने लिखा था, ‘यह दुनिया रहने लायक नहीं है, मैं इस दुनिया में नहीं रहना चाहता हूं लेकिन सोचता हूं कि मेरी मौत के बाद परिजनों का क्या होगा, इसलिए मैंने रात को खीर बनाई, उसमें नशीला पदार्थ डाल दिया और यह खीर पत्नी सहित बच्चों को खिला दी। ‘
बता दें कि रमेश ने रात के समय पत्नी व तीनों बच्चों की कुदाल से वार कर हत्या कर दी। फिर बाद में उसने बिजली के तार से करंट लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, मगर करंट नहीं लगा। इसके बाद वह बरवाला रोड गया और अज्ञात वाहन के सामने आकर जान दे दी।
Back to top button