छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगभारत
सलाखों के पीछे कटेगी कालीचरण की रात, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा…
रायपुर। धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देकर विवादों में आए कालीचरण महाराज को कोर्ट ने दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
इस दौरान सरकारी वकील और कालीचरण के वकील ने कई दलीलें दीं। लगभग 55 मिनट तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी कालीचरण को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
READ MORE: जानिए कौन हैं कालीचरण महाराज? जिन्होंने राष्ट्रपिता पर दिया विवादित बयान, राजनीति में भी आजमा चुके हैं हाथ…
बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को गुरुवार तड़के मध्य-प्रदेश के खरगोन से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ लाया गया और राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
View this post on Instagram
सुबह चार बजे किया गया गिरफ्तार
कालीचरण महाराज मध्यप्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे थे। रायपुर पुलिस ने आज सुबह चार बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक आरोपी को लेकर पुलिस टीम रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है।
आरोपी कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस की अलग-अलग टीम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली रवाना हुई थी और सभी संभावित स्थानों पर पतासाजी कर रही थी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जहां एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे थे और नाथूराम गोडसे को बापू की हत्या के लिए सही ठहराया था।
धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने बापू की हत्या कर सही कदम उठाया था। इसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ बीते रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
View this post on Instagram