छत्तीसगढ़

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा मांगी गई प्रोडक्शन वारंट भी हुई खारिज, समर्थकों ने किया प्रदर्शन, नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के लगाए नारे

रायपुर। धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इस मामले को लेकर गंभीरता से लेते हुए ADJ विक्रम प्रताप चंद्रा की कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ने जो प्रोडक्शन वारंट मांगी थी उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को प्रोडक्शन वारंट देने से मना कर दिया है। अब कल फिर महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए अपील करेगी।
READ MORE: कोर्ट ने कालीचरण की जमानत याचिका की खारिज, राष्ट्रपिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
कालीचरण के समर्थन में प्रदर्शन करने के दौरान नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगे। यहां तक कि इंदौर में भी ऐसे ही लोगों ने कालीचरण के समर्थन में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

इन लोगों ने रीगल चौराहे पर न सिर्फ कालीचरण महाराज के समर्थन में नारेबाजी की वरन उन्होंने नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
READ MORE: Atal Pension Yojana: इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, हर माह मिलेगी 10,000 रुपये पेंशन, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ
लेकिन इन सबके बीच आश्चर्य की बात तो यह है नारेबाजी के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। मगर उसने आज तक उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। अब गोडसे जिंदाबाद के नारों का यह सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button