छत्तीसगढ़मेडिकल

छत्तीसगढ़: एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में काफी समय से कोरोना शांत रहा। मगर अब एक बार फिर कोरोना ने राज्य में एंट्री ले ली है। यहां कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। मालूम हो कि इस वर्ष इस तरह की आखिरी मौत 10 मार्च को दर्ज की गई थी। इसके बाद करीब तीन महीने से ऐसा नहीं हुआ था। मगर इस पहली मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है। इस दौरान कोरोना के 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।                                                    Covid Cases Increases

जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में मंगलवार की शाम को करीब 5.30 बजे 54 साल के एक मरीज की मौत हो गई। वे कोरोना संक्रमित थे।

READ MORE: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 18 जुलाई को होगा मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे… 

बताया गया कि मरीज बलौदा बाजार जिले के थे और उपचार के लिए रायपुर लाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात के बुलेटिन में इसे शामिल नहीं किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मौत का आंकड़ा जारी किया। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 14 हजार 35 हो गया है। बता दें कि इस साल 10 मार्च के बाद कोरोना से हुई यह पहली मौत है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को 19 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 7 लोग रायपुर जिले के हैं। बिलासपुर और दुर्ग जिले से भी 2-2 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में भी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमित पाए गए

Related Articles

Back to top button