बिग ब्रेकिंगभारत

Corona Update: कोरोना का आतंक! देश में लगभग 1.80 लाख नए मामले, 146 मौत, ओमीक्रोन मामले 4000 के पार

Coronavirus Cases in India: देश में हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 146 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 46,569 लोग संक्रमण से उबर भी चुके हैं। रविवार के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 12.6 फीसदी का इजाफा हुआ है।
नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3,57,07,727 हो गई है, जिसमें लगभग 3.45 मिलियन लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी रिकवरी रेट 96.62 फीसदी है। नए मामलों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.03% है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोनावायरस से 4,83,936 लोगों की जान जा चुकी है, जो अब तक दर्ज किए गए कुल संक्रमण मामलों का 1.36 प्रतिशत है। 64.72 फीसदी नए मामले देश के सिर्फ 5 राज्यों से दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 44,388, जबकि पश्चिम बंगाल में 24,287, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 और कर्नाटक में 12,000 हैं। नए मामलों में अकेले महाराष्ट्र की 24.7% हिस्सेदारी हैl

नए मामलों में सकारात्मकता दर 13.29% दर्ज की गई है। साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 7.92% है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, रविवार को देशभर में 13.52 लाख नमूनों की जांच की गई। देश में महामारी फैलने के बाद से अब तक 69.16 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button