आस्थाभारत

सपने में आए श्रीकृष्ण भगवान, मुस्लिम शख्स ने 40 लाख रुपये लगाकर बनवा दिया भव्य मंदिर

Muslim Man Built Krishna Mandir: आज तक आप सभी ने कई चौकाने वाले किस्से सुने होंगे। अब आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।Theguptchar.com
दरअसल, यह मामला झारखंड के दुमका का है जहां रानीश्वर के हामिदपुर निवासी मुस्लिम शख्स नौशाद शेख 40 लाख रुपये की लागत से भगवान कृष्ण का मंदिर बना रहा है. ऐसे में भगवान कृष्ण का ‘पार्थ सारथी मंदिर’ इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय है। जी हां, और इसका कारण मुस्लिम शख्स नौशाद हैं, जो रानीश्वर के डिप्टी चीफ हैं।Theguptchar.com
बता दें कि नौशाद ने साल 2019 में इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया था। नौशाद का कहना है कि एक बार वह पश्चिम बंगाल के मायापुर के दर्शन करने गए थे और इसी दौरान उनके सपने में भगवान कृष्ण आए। उसके बाद, भगवान कृष्ण ने उनसे कहा कि वह स्वयं आपके क्षेत्र में बैठे हैं। वह यहां दर्शन करने क्यों आया था? तो नौशाद ने बताया कि तब श्रीकृष्ण ने उन्हें स्वप्न में कहा था कि ‘वहां पहुंचो।’ उसी समय नौशाद ने तब पार्थ सारथी मंदिर बनाने का विचार किया। इसके अलावा नौशाद ने यह भी कहा कि पहले यहां खुले आसमान के नीचे भगवान की पूजा की जाती थी। आगे नौशाद ने यह भी बताया कि अब से मंदिर परिसर में ही हवन किया जा सकेगा।Theguptchar.com
इसके अलावा मंदिर परिसर में पूजा करने वाले पुजारी के लिए कीर्तन शेड, किचन और अलग कमरा तैयार किया जा रहा है। हेतमपुर एस्टेट के पुति महाराज ने 300 साल पहले पार्थ सारथी की पूजा शुरू की थी और तब इस जगह पर हेतमपुर राज्य का दरबार हुआ करता था। उस समय इसे जंगल महल के नाम से जाना जाता था।Theguptchar.com
हेतमपुर राज्य के राजा ने पार्थ सारथी मेले की शुरुआत की थी, लेकिन जमींदारी खत्म होने के बाद यहां पूजा का काम बंद कर दिया गया था। वहीं, चार दशक बाद कादिर शेख, अबुल शेख और लियाकत शेख ने पार्थ सारथी पूजन दोबारा शुरू किया था और इन तीनों की मौत के बाद नौशाद शेख 1990 से इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।Theguptchar.com

Related Articles

Back to top button