बिग ब्रेकिंगभारत

BIG BREAKING: BJP सांसद के घर पर बम से हमला, राज्यपाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के आवास के बाहर बुधवार सुबह जोरदार बम धमाका हुआ। बता दें पिछले साल भी विधानसभा चुनाव से पहले उनके घर पर हमला हुआ था, अब उपचुनाव से पहले फिर हमला हुआ है। हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।
READ MORE: BREAKING NEWS: जेल में लगी भीषण आग, 41 कैदियों की मौत, 39 झुलसे… देखें वीडियो
हमले की जानकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर दी उन्होंने लिखा पश्चिम बंगाल में प्रचंड हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह सांसद के आवास के बाहर बम विस्फोट चिंता की बात है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है। मैं इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करता हूं। जहां तक अर्जुन सिंह की सुरक्षा का सवाल है तो पहले भी इस मुद्दे को उठाया जा चुका है।
READ MORE: युवक ने सो रही मां की चाकू मारकर कर दी हत्या, बचाने आई बड़ी और भतीजे पर भी हमला, गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की नॉर्थ 24 परगना सीट से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) के घर पर तीन क्रूड बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। घर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के दौरान ही ये घटना हुई है। घर पर जिस वक्त बम फेंके गए उस समय सांसद और प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल रही है ताकि बम फेंकने वालों का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button