छत्तीसगढ़

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का हुआ मेडिकल टेस्ट, अस्पताल में जांच के बाद वापस भेज दिया गया जेल

रायपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले 1 महीने से रायपुर जेल में बंद निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को शुक्रवार को सुबह 11 बजे आंबेडकर अस्पताल लाया गया। उनके वकील ने कुछ दिन पहले उनके मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था।
कोर्ट के आदेश के बाद परीक्षण के लिए आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। कान, नाक, गला, स्किन, कार्डियोलॉजिस्ट सहित आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में जीपी सिंह का चेकअप कराने के बाद 1 बजे पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वापस जीपी सिंह को जेल भेज दिया गया।
READ MORE: बड़ी खबर: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भयानक आग, धूं-धूं कर जली कई बोगियां…देखिए VIDEO
दिल पूरी तरह स्वस्थ
जीपी सिंह को सबसे पहले कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में उसकी हार्ट की जांच की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के छुट्टी में होने के कारण असिस्टेंट स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने उनकी ओपीडी में जांच की। उनका ईसीजी और ईको टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में उनका हार्ट पूरी तहर से स्वस्थ मिला।
जेल के सख्त बिस्तर के कारण कमर में दर्द
कमर व घुटने के दर्द की शिकायत पर डॉ. विनीत जैन ने उनकी जांच की। हालांकि डॉक्टर ने एक्सरे की जरूरत नहीं बताई। कहा जा रहा है कि जेल के सख्त बिस्तर में सोने के कारण उन्हे बैक पेन की शिकायत हो रही है। डॉक्टर ने कुछ मल्टीविटामिन और कैल्शियम टेबलेट दी है।
READ MORE: जान को जोखिम में डाल सेल्फी ले रहे थे किशोर, पाॅवर प्लांट के लिए खोल दिए गए बांध के दरवाजे, फिर… 
इसके बाद उन्हें आंख में खुजली की शिकायत होने पर डॉ. स्वाती कुजूर की ओपीडी में दिखाया गया। उन्होंने ब्लड टेस्ट के लिए लिखा। एंटीबायोटिक ड्रॉप दिया गया। शरीर और हाथ में खुजली और लाल दाने की शिकायत होने पर उन्हें स्किन डिपार्टमेंट भी ले जाया गया। जहां उनका ब्लड सैंपल लिया गया। थाइराइड टेस्ट हुआ।

Related Articles

Back to top button