पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में आज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी और एनएसयूआई छात्र नेता शशांक शर्मा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं द्वारा जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा का घेराव किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा कुलसचिव अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर के नाम कॉलेज की प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी ने कहा कि कोरोना की वजह से कॉलेज की पढ़ाई बंद थी और महज कुछ ही महीनों की आनलाईन क्लास लगी।
बहुत से ऐसे छात्र हैं जो जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आते हैं उनके पास न तो स्मार्ट फोन है और न ही कोई पढ़ने का कोई दूसरा विकल्प। तो ऐसे में कॉलेज के छात्राओं का पेपर ऑफलाइन लेना बिल्कुल भी सही नहीं है।
वहीं, स्नातकोत्तर की कुछ सेमेस्टर का एग्जाम ऑनलाइन ही लिया गया है तो बाकी क्लास की क्यों नहीं। छात्रों ने यह मांग की है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन मोड में ही एग्जाम कराया जाए।