NAXALI ENCOUNTER:
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है।
बीजापुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र लोहागांव, करका, मुतवेंडी, कावड़ गांव, पुसनार, बुरजी कुर्विश, हिरमा गुंडा क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी, दंतेश्वरी फाइटर्स, बीजापुर डीआरजी, कोबरा तथा एसटीएफ का संयुक्त बल दंतेवाड़ा एवं बीजापुर के सरहदी इलाकों में नक्सल गश्त पर रवाना किया गया था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को धोबीघाट एवं लोहा गांव के समीप नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे। जैसे ही पुलिस वाले वहां पहुंचे उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसका आत्म सुरक्षार्थ जवाब पुलिस बल के द्वारा दिया गया। फायरिंग के बाद क्षेत्र की सर्चिंग की गई। इस पर खाली खोखे,नक्सल साहित्य,दैनिक उपयोग की सामग्री बर्तन,तालपत्री आदि बरामद किया गया।
नक्सल उन्मूलन अभियान से लौटते समय बुरजी के समीप गंगालूर-मिरतुर मार्ग को विगत कुछ माह से अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण को दंतेश्वरी फाइटर्स और पुलिस बल के द्वारा समझाइश दी गई कि मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में गर्भवती महिलाएं एवं चिकित्सीय आपदाओं तथा अन्य आपातकालीन स्थितियों में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस बात से कई ग्रामीण सहमत हुए तथा कुछ ने अपने घर वापस जाने की सहमति भी जताई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी रखी गई है।
Back to top button