बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों यानी अप्रैल में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच प्रदेश के मध्य और उत्तरी भाग में मौसम बिगड़ने जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सरगुजा और उनसे लगे हुए कुछ जिलों में एक-दो जगहों पर गरज चमक और बहुत ज्यादा मौसम खराब रहने की संभावना है। आशंका जताई जा रही है कि यहां रात आठ बजे तक गरज-चमक के साथ अंधड़ और आकाशीय बिजली गिर सकती है। इस संबंध में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस अलर्ट के बाद शाम 7 बजे से बिलासपुर में तेज बारिश होने लग गई।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक शाम 4 बजे से रात तक पेण्ड्रा, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और उनसे लगे हुए जिलों के कुछ एक-दो जगहों पर अंधड़ उठने की संभावना है।
बताया गया कि इन जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बिलासपुर जिले में शाम 7 बजे से ही तेज हवाएं चलने लगी। धीरे से बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर तेज बौछारें पड़ने लगीं। लगभग आधे घंटे की झमाझम के बाद बारिश बंद हुई। बताया जा रहा है कि अभी भी इस क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं। वहीं रात तक फिर से बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी प्रदेश का मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं, राज्य में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में किसी भी प्रकार का कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।