लाइफस्टाइल

सिर्फ 200 रुपये के इस AC के सामने बड़े-बड़े कूलर हैं फेल, पलक झपकते ही कमरा कर देगा सुपर ठंडा, बिजली की होगी बड़ी बचत

Mini Portable AC: गर्मी का मौसम आ चुका है। अप्रैल की शुरुआत से ही पारा चढ़ने लगा है और घर से लेकर दफ्तर तक एसी (AC) यानी एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होने लगी है।
ऐसे में आप अगर एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये एयर कंडीशनर (Mini Portable AC) बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।
बाजार में एक छोटा दमदार AC बिक रहा है जो अब तक का सबसे छोटे साइज का एयर कंडीशन (AC) है। ये छोटू एयर कंडीशनर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होगा 2,000 रुपये तक जाती है।
READ MORE: AC-कूलर नहीं खरीद सकते तो लाएं ये खास पंखा, गर्मी के मौसम में भी कम्बल डालना पड़ेगा!
ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद हैं और आप अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं। इस AC की खास बात यह है कि इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जाकर ठंड़ी-ठंड़ी हवा का आनंद ले सकते हैं।
यहां से खरीद सकते हैं इस AC को
मिनी पोर्टेबल एसी (Mini Portable AC) को खरीदने के लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत भी नहीं है। यह मिनी AC आपको Online आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए आपको Online site पर जाकर इन एसी को बुक करना होगा।
जिसके बाद इन्ह AC की होम डिलीवरी (Home Delivery) आपके घर पर हो जाएगी और आप इसका प्रयोग कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसकी कीमत ऐसी की अपेक्षा काफी कम है वहीं इसके प्रयोग से बिजली का बिल भी काफी कम आता है। ऐसे में इन मिनी एसी (Mini Portable AC) का प्रयोग काफी किफायती है।

Related Articles

Back to top button