छत्तीसगढ़

बड़ी खबर: रायपुर में 2 करोड़ रुपए की बेशकीमती लकड़ी जब्त, वन विभाग और सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही… जाने पूरा मामला

इस दौरान सायबर सेल की टीम को रिंगरोड नंबर तीन की तरफ से मिले नंबर का एक ट्रक आता दिखा तो उसको रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर कंटेनर को रोके बगैर भगाकर ले गया।

इसके बाद आरंग क्षेत्र में काफी दूर पीछा करने के बाद कंटेनर को रोककर थाना लाया गया और जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद हुई।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक खैर की लकड़ी का उपयोग कत्था बनाने में किया जाता है और यह बाजार में 6 हजार रुपए क्विंटल के हिसाब से बिकती है। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने पंजाब के पटियाला निवासी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि बेशकीमती लकड़ी उड़ीसा से हिमाचल प्रदेश तस्करी कर ले जाई जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button