अपराधों पर लगाम लगाने के लिए छत्तीसगढ़ ने अपनाया डिजिटल तरीका, व्हाट्सएप करने पर ही दर्ज हो जाएगी FIR… पढ़ें पूरी खबर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व दर्ज कराई गई शिकायतों को लेकर नई पहल शुरू की गई हैं।
बता दें, जिसके तहत आपको अब FIR दर्ज कराने के लिए थाने तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी| अब आप व्हाट्सऐप करके भी अपनी समस्या की शिकायत कर सकते हो|
मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश मे महिलाएं व्हाट्सऐप के जरिए भी अपनी समस्याएं रख सकती हैं|महिलाएं ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के व्हाट्सएप नंबर 9479162318 पर अपनी शिकायत कर सकती हैं|
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में अभिव्यक्ति सेल संज्ञान लेगा. वहीं शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाएगा |पीड़ित महिलाओं की ऐसी शिकायतें जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है, उनके लिए खासतौर पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम शुरू किया है।
पीड़िता अपनी शिकायतों को छत्तीसगढ़ पुलिस के व्हाट्सऐप नम्बर पर भेजेंगी, जिसके बाद उन्हें एक लिंक मिलेगा. जिसमें उन्हें शिकायत की सामान्य जानकारी देनी होगी|