कोरबा। आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ कोरबा में एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोप है कि कोयला चोरी का जो वीडियो उनके द्वारा वायरल किया गया था, वह फर्जी है। वीडियो पिछले महीने की 18 तारीख को ट्वीटर पर अपलोड किया गया था। ओपी चौधरी अब भाजपा में हैं और विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं।
पूर्व आईएएस द्वारा ट्वीटर पर डाले गए एक वीडियो के बारे में लिखा गया था कि “यह दृश्य एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज का खुला खेल चल रहा है। हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों के जरिए कोयले की चोरी हो रही है। सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में।
वीडियो वायरल होने के बाद से ही राजनीति में हलचल मच गई थी। सरकार पर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद मधुसूदन दास नाम के व्यक्ति ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी कि पूर्व आईएएस ओपी चौधरी द्वारा वायरल किया गया वीडियो फर्जी है। पुलिस ने भी पूर्व आईएएस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Back to top button