भाजपा विधायक का फोन हैक, लोगों को कॉल कर हैकर दे रहा धमकी, रुपयों की भी कर रहा डिमांड
भाजपा विधायक का फोन हैक कर लोगों कॉल व मैसेज कर रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। हैकर्स भाजपा विधायक के नाम पर लोगों को धमकी दे रहे हैं और रुपए मांग रहे हैं। जैसे ही विधायक को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक के फोन हैकिंग की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हैकर की तलाश में जुट गई है। HACKER
फोन हैकिंग की यह घटना मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक अशोक विजयवर्गीय के साथ हुई है। इंदौर के विधान सभा-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन किसी ने हैक कर लिया। हैकर द्वारा विधायक के फोन से कई लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही आकाश विजयवर्गीय ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच से की है। HACKER
READMORE: रायपुर मौसम अलर्ट:बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका
पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मोबाइल नंबर हैक कर हैकर ने पहले कुछ लोगों को कॉल कर धमकाया। इसके साथ ही रुपयों की मांग की है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हैकर ने स्पूफ कॉलिंग एप का इस्तेमाल किया है। इस पूरे मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच कर रही है।
बता दें कि आकाश विजयवर्गीय बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय को उनके समर्थकों ने बताया कि उनके नंबर से लोगों के पास कॉल जा रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है। रुपयों की मांग की जा रही है। समर्थकों की सूचना के बाद ही विधायक ने इसकी शिकायत थाने में की।