जशपुर। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel)का प्रदेश दौरा जारी है जिसमें वे अलग-अलग स्थानों पर जाकर चौपाल लगाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुन रहे हैं इसी कड़ी में शनिवार को पमशाला पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से भेंट की और उनकी समस्याएं भी सुनी।
CM पमशाला में नए स्वामी आत्मानंद स्कूल और नायाब तहसीलदार कोर्ट और कई घोषणाएं भी की है कार्यक्रम में बघेल ने लघु वनोपज की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग से होने वाले लाभ की बात कही और वनोपज को सरकार द्वारा भरपूर सहयोग प्राप्त होने की बात की।
सीएम का कहना था कि सरकार द्वारा इन उद्योगों को प्रोत्साहन मिलने से लोगों को आर्थिक लाभ मिला है आगे जशपुर के महुआ से सैनिटेजर बनाया जाएगा जिसे विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा जो क्षेत्र में कई सुखद बदलाव लाएगा। उनका कहना था कि सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में प्रोत्साहन किसानों से आदिवासियों को भी बहुत सारे लाभ दिलाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में भी सहायता करेगा।
मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने (फरसाबहार, पमशाला) में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए की राशि देने की भी बात कही है। इसके अलावा पमशाला में हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने, फरसाबहार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने कोल्हेजहारिया में प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चैकी की स्थापना करने, जैसे कई घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा किए गए है।
Back to top button