Eknath Shinde Oath ceremony:
नई दिल्ली। शिवसेना के एकनाथ शिंदे ने गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया। वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री का शपथ लिया। नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था। इस शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना और बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे।
जानकारी के लिए बता दें कि एकनाथ शिंदे द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात अब आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की नई कैबिनेट तय की जाएगी। देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे और इनकी कैबिनेट आने वाले कुछ दिनों में शपथ लेगी।
इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने यह ऐलान किया था कि वो राज्य की शिंदे सरकार का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं होंगे और बाहर से उन्हें समर्थन देंगे। बता दें कि इससे पूर्व देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा था।
पीएम मोदी ने फडणवीस को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया डिप्टी सीएम बनने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए एक प्रेरणा हैं। राज्य सरकार के लिए उनका अनुभव काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। मुझे भरोसा है कि उनके सहयोग से राज्य के विकास की यात्रा और तेज होगी।
Back to top button