छत्तीसगढ़वारदात

ROAD ACCIDENT: छुट्टी पर घर जा रहे CSF जवान को ट्रक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत

ROAD ACCIDENT: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कलेक्टर बंगला के ठीक सामने शनिवार की दोपहर हुए एक सड़क हादसे(ROAD ACCIDENT) में सीएसएफ जवान की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएसएफ जवान दसरूराम बाड़ा निवासी कोरबा शनिवार को ही 15 दिनों की विशेष अवकाश लेकर अपने समवाय कैम्प कुदुर से निकला हुआ था।

READ MORE: संस्कृति मंत्री 27 को करेंगे राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ

वह जिला मुख्यालय में एक दुपहिया में सवार होकर कलेक्टोरेट बंगला की ओर डिवाइडर के पास से अपनी दुपहिया क्रास कर ही रहा था कि राजधानी रायपुर की ओर से आ रही एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट (ROAD ACCIDENT)में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। जैसे- तैसे कर घायल को लोगों ने जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button