Nude Protest in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवाओं ने नग्न होकर विधानसभा की ओर मार्च किया। मामला राजधानी रायपुर का है।
बताया जा रहा है कि कई लोगों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग करके सरकारी नौकरी हासिल की है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ लोगों ने निर्वस्त्र होकर विरोध-प्रदर्शन किया।
READ MORE: CG Weather Update : अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
एक दर्जन युवकों को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा की ओर मार्च निकाल रहे एक दर्जन से अधिक युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
की कार्रवाई की मांग
जानकारी के लिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार को शुरू हुआ है। इस बीच अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवाओं ने नग्न होकर (Nude Protest in Chhattisgarh) विधानसभा की ओर मार्च किया। उन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
READ MORE: दिल्ली को फिर डुबोएगी यमुना! फिर बढ़ने लगा जलस्तर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी
इधर, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर करीब 267 लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। करीब तीन साल पहले ही उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी हो चुका है, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
युवको द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि नग्न प्रदर्शन(Nude Protest in Chhattisgarh) करने के आरोप में कुछ युवकों को पंडरी थाना क्षेत्र के सिवनी मोड़ के पास हिरासत में लिया गया।