रायगढ़ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष का जेल दाखिल, हत्या के प्रयास का मामला, स्थानीय विधायक माने जाते है करीबी
रायगढ़। शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. दो दिन पूर्व हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं रायगढ़ नगर निगम के एल्डरमैन बीज्जू ठाकुर द्वारा पुलिस को आत्मसमर्पण किया गया, जिसके बाद रायगढ़ पुलिस ने बीज्जू को कोर्ट में पेश किया। माननीय न्यायालय ने मामले की गंभीरता और आरोपी बीज्जू की पूर्व अपराधिक वारदातों में संलिप्तता के मध्यनजर बीज्जू को जेल दाखिल करने का आदेश दिया।
जानकारी के लिए बता दें हाल ही में लगभग 10 दिन पूर्व ही बीज्जू ठाकुर एवं अन्य करीब चार से पांच युवकों के खिलाफ शहर के बीचोबीच एक युवक को किडनैप कर हत्या का प्रयास करने का मामला कोतवाली पुलिस ने द्वारा दर्ज किया है और इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही कोतवाली पुलिस कर चुकी है, जिसमें बीज्जू फरार चल रहा था।
बता दें कि शहर के निगरानीशुदा गुंडा बदमाशों की लिस्ट में शामिल बीज्जू ठाकुर, स्थानीय विधायक के बेहद करीबी में शुमार है जो उनके हर राजनीतिक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आसानी से देखे सकते है। स्थानीय लोगों का कहना है स्थानीय विधायक के समर्थन की वजह से ही बीज्जू ठाकुर बीते तीन चार सालों से कुछ ज्यादा ही बेखौफ होकर मारपीट जैसी कई घटनाओं में संलिप्त रहा है।