Uncategorizedगुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
आज ताड़मेटला की बरसी, 76 जवान हुए थे शहीद
6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। दंतेवाड़ा जिले के ताड़मेटला में नक्सलियों ने एंबुश लगाकर सीआरपीएफ के 76 जवानों को अपना निशाना बनाया था। इस हमले को दस साल पूरे हो चुके हैं।
ये हमला दंतेवाड़ा जिले के चिंतागुफा थाना के अंतर्गत ताड़मेटला के दुर्गम इलाके में 62 वी वाहनी की एक टुकड़ी पर किया था। इस हमले में दो राजपत्रित अधिकारी सहित 76 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले का मास्टर माइंड दण्डकारण्य स्पेशल जोन कमेटी का कमाण्डर श्रीनिवास रावुला रमन्ना था जिसकी पुलिस रिकार्ड के अनुसार 2017 में मौत हो गई।
