गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

मोदी सरकार के भेजे 69 वेंटीलेटर में 58 बेकार, अब क्या करेगी भूपेश बघेल सरकार

@AdityaTripathi रायपुर: Chhattisgarh में Corona ने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रतिदिन हर 10 में 4 शख्स कोरोना पाॅजिटिव मिल रहा है, तो Corona से जान गवाने वालो का आंकड़ा प्रतिदिन 100 के पार होने लगा है। इसकी गवाही सरकारी आंकड़े दे रहें हैं। Corona की चपेट में आए मरीजों के लिए Oxygen और वेंटीलेटर की सबसे ज्यादा जरुरत महसूस हो रही है, लेकिन अभाव की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

11 वेंटीलेटर भी कब तक काम आएंगे

केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को विशेष प्रयोजन के चलते 69 वेंटीलेटर की आपूर्ति की थी, जिसमें से चौंकाने वाली बात यह है कि 58 वेंटीलेटर किसी काम के ही नहीं है। शेष बचे 11 वेंटीलेटर भी कब तक काम आएंगे, इस बात की गारंटी नहीं दी जा सकती।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपूर्ति करने वाली जिस संस्था ने वेंटीलेटर उपलब्ध कराया है, उन्होंने शिकायत होने पर चर्चा के लिए जो संपर्क नंबर दिया था, उसमें संपर्क ही स्थापित नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से खराब पड़े वेंटीलेटर को बनाने के लिए नहीं कहा जा सकता।

विदित है कि एक दिन पहले रविवार को रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया था कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटर प्रदाय किया है, उसके बावजूद वेंटीलेटर की कमी की वजह से लोगों की जान जा रही है।

सांसद सुनील सोनी के आरोपों पर करारा तमाचा

सामने आई यह जानकारी अब सांसद सुनील सोनी के आरोपों पर करारा तमाचा है। दरअसल, सांसद सोनी ने यह सवाल उठाया था कि भेजे गए वेंटीलेटर में सभी के सभी खराब तो नहीं निकल सकते। इसका जवाब सामने आ गया है कि भेजे गए 69 में 58 वेंटीलेटर खराब हैं और केवल 11 ठीक हैं, जिन्हें उपयोग में लाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button