छत्तीसगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार को नया प्रस्ताव दिया है। रक्षा मंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना के पूर्व डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल, लैब टेक्निशियन और पूर्व सैनिकों की सेवा लेने को कहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके से फोन पर प्रदेश में कोरोना के हालात पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिये राज्य में रह रहे सेना के रिटायर्ड डॉक्टरों, नर्स, लैब टैक्नेशियन और पूर्व सैनिकों की सेवाएं ली जा सकती है। इसके साथ ही स्काउट गाइड, NSS के स्वयंसेवक, NCC कैडेट को भी इस काम में लगाया जा सकता है। रक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सुझाव एवं सहयोग लेने को कहा।
भारत के रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh ने दूरभाष पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी लीI(1/4)@DefenceMinIndia
(File Photo) pic.twitter.com/5P42vjMU5c
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) April 27, 2021
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षा मंत्री के इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने भी इस प्रस्ताव को बेहतर बताया है। राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ जल्द ही एक वर्चुअल बैठक बुलाकर इस प्रस्ताव पर फैसला लेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस संकट से निपटने के लिये प्रदेश में निवासरत सेना के भूतपूर्व चिकित्सकों, नर्स, लैब टैक्नेशियन एवं भूतपूर्व सैनिकों की सेवाये ली जा सकती हैं।(2/4)
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) April 27, 2021