गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल, Mtv Forbidden Angel Show का जीता ख़िताब, स्कॉलरशिप के पैसे से पहुंचीं थी मुंबई, कई दिनों तक भूखी रहकर की थी मेहनत
राजनाँदगाँव @AdityaTripathi: देश में भयंकर महामारी का दौर चल रहा है। लोग अपने अपने घरों में कैद हैं, क्योंकि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए Lockdown लगाया गया हैं। सभी ओर से नकारात्मक ख़बरें ही सामने आ रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले से एक पॉजिटिव न्यूज़ निकलकर आई है।दरअसल जिले की काजोल मुस्कान ने Mtv Forbidden angel Show की विजेता का ख़िताब अपने नाम कर लिया हैं।
Mtv Forbidden angel Show में पुरे भारत से 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सबसे पहले काजोल अच्छा प्रदर्शन करते हुए Top 20 में सेलेक्ट हुई , उसके बाद Top 12 में जगह बनाई और शुक्रवार को रात 10 बजे फाइनल मुकाबले में Crown जीत लिया,
काजोल को जानने वाले लोग बताते हैं कि वो राजनांदगांव कॉलेज के समय से ही स्पीच डिबेट रंगमंच एंकरिंग में हमेशा बढ़चढ़ कर भाग लिया, शुरू से ही प्रतिभाशाली रही काजोल को अपने सांवले रंग के कारण काफ़ी उपेक्षा झेलनी पड़ी पर आज मुंबई में उसने अपना लोहा मनवा लिया।
काजोल की इस उपलब्धि के बाद जिले में ख़ुशी की लहर है और बड़ी संख्या में लोग काजोल को उनकी सफलता के ली बधाई दे रहें हैं।
11 साल उम्र में पिता का निधन
कैहतें है कि हौसलों में जान हो तो सारी मंजिले हासिल होती है मुस्कान की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। सिर्फ 11 साल की उम्र में ही काजोल के सर से पिता का साया उठ गया था। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जैसे तैसे स्कालरशिप के पैसों से मुंबई पहुंच गए और शुरआत में उन्हें कई दिनों तक भूखा भी रहना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और ये कमल कर दिखाया .
Read More अभी जिंदा है डॉन, कोरोना से नहीं हुई मौत, AIIMS ने किया खंडन
Read More IPL 2021: जाने कब और कहां हो सकते हैं IPL के बचे हुए मैच, BCCI जल्द लेगी फैसला