छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: नक्सलियों में फैला कोरोना संक्रमण, 25 लाख की इनामी सुजाता भी संक्रमित, पुलिस ने दी यह समझाइश
दंतेवाड़ा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नक्सलियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। छत्तीसगढ़ में माओवादियों के संगठन में 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं में कोरोना का संक्रमण और फूड पॉयजनिंग फैलने की खबर के बाद दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने माओवादियों से आह्वान किया है कि वे लोन वर्राटू के तहत समर्पण करें, पुलिस उनका मुफ्त में इलाज कराएगी।
इसे भी पढ़ें: Mother’s Day 2021: आज है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों पर भी खतरे की आशंका जताई है। गंगालूर एरिया कमेटी, दरभा डिवीजन और बटालियन टीम के नक्सली भी कोरोना की चपेट में हैं।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मदिरा पहुंचेगी आपके द्वार, आबकारी मंत्री का ऐलान, प्रदेश में होगी शराब की होम डिलीवरी
माओवादियों के संगठन में 50 से अधिक वरिष्ठ नेताओं में कोरोना का संक्रमण और फ़ूड पॉयजनिंग की खबर 25 लाख कि इनामी महिला नक्सली लीडर SZC मेम्बर सुजाता भी कोरोना की चपेट में।
गंगालूर एरिया कमेटी,दरभा डिविजन और बटालियन टीम के नक्सली चपेट में @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/HctSzWKfz8— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 8, 2021
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से यह खबर आई है कि बड़े माओवादी फूड पॉइजनिंग और कोरोना के शिकार हुए हैं। खास तौर पर 25 लाख की इनामी माओवादी सुजाता कोरोना के सीवियर इन्फेक्शन से ग्रसित है। उसके फेंफड़ों में पानी भर गया है। वह सांस नहीं ले पा रही है, चल नहीं पा रही है। उसमें कोरोना के सारे लक्षण हैं। उसके साथ माओवादी लीडर दिनेश और उसकी टीम के 10-15 लोग, सोनू जयलाल, जो कि 10 लाख का इनामी है उसकी टीम के 10-15 लोग कोरोना से ग्रसित हैं।
इसे भी पढ़ें: किसानों को खुशखबरी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को