गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत डुमरघाट के जंगल में पिछले दिनाें ग्रामीणाें ने चारो तरफ से घेकर दो वन्य प्राणी चीतल (कोटरी) को तीर-धनुष से वार कर उनका शिकार किया।
Read More: केंद्र ने राज्यों के लिए तय किया वैक्सीन का कोटा, मई माह में केवल दो करोड़ डोज ही खरीद सकेगी राज्य सरकार
इसी दौरान शिकारी दोनो वन्य प्राणियों को पकाने की तैयारी कर रहे थे तभी जंगल में सर्चिंग के लिए पहुचे पुलिस बल के जवानों ने दो वन्य प्राणी चीतल (कोटरी) सहित एक आरोपी को पकडकर वन विभाग के सूूपूर्द किया था।वन विभाग द्वारा चार दिनाें बाद मंगलवार को वन्य प्राणी के शिकार मामले में शामिल 16 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हे जेल भेजा।
Read More: गुप्तचर ब्रेकिंग: नक्सलियों ने एक और पुलिसकर्मी को उतारा मौत के घाट! घर में घुसकर लाठी डंडे से किया हमला, फिर…
उक्त मामले में नंदलाल वल्द खुदराम, जाति कमार, उम्र 30, पता ग्राम डुमरघाट, रामचंद वल्द पलटन, जाति कमार, उम्र 20, ग्राम डुमरघाट, , बजारू वल्द मतवार, जाति कमार, उम्र 51, ग्राम डुमरघाट, सुनाराम वल्द बजारू, जाति कमार, उम्र 38, ग्राम डुमरघाट, अर्जुन वल्द बजारू, जाति कमार, उम्र 39, ग्राम डुमरघाट, नकुल वल्द बजारू, जाति कमार, उम्र 40, ग्राम डुमरघाट, जागेश्वर वल्द बजारू, जाति कमार, उम्र 21ग्राम डुमरघाट, फगनू वल्द बुध्दराम, जाति कमार, उम्र 37, ग्राम डुमरघाट, बिसरू वल्द बुध्दराम, जाति कमार, उम्र 31, ग्राम डुमरघाट, पलटन वल्द दशरू, जाति कमार, उम्र 64, ग्राम डुमरघाट, सुकराम वल्द जयसिंग, जाति गोंड़, उम्र 28, ग्राम डुमरघाट, डमरू वल्द गोरांगो, जाति गोंड़, उम्र 23, ग्राम डुमरघाट, सुकराम वल्द हेपाल, जाति महार, उम्र 31, ग्राम डुमरघाट, खगेश्वर वल्द गल्लुराम, जाति महार, उम्र 30, ग्राम डुमरघाट, धनुर्जय वल्द कामरती, जाति गोंड़, उम्र 39, ग्राम डुमरघाट, दिनेश वल्द बुगेराम, जाति रावत, उम्र 30, ग्राम डुमरघाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं।