गुप्तचर विशेषमेडिकल

यहां Sex वर्कर्स लोगों का कर रहीं Corona टेस्ट, वेश्यालय में बना Covid सेंटर, Call Girl’s बनी कारोना वॉरियर्स

लगभग पूरी दुनिया ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है शायद ही कुछ ऐसे देश होंगे, जहां कोविड-19 लोगों का शिकार ना किया हो। लेकिन अब दुनिया के कई देश इस महामारी पर जीत हासिल कर चुके हैं। इस जग में सबसे ज्यादा जरूरी है, लोगों का कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन लेकिन क्या आपने कभी सोच है। किसी वेश्यालय में कोरोना का सेंटर बना दिया जाए और वहां काम करने वाली कॉल गर्ल लोगों का कोरोना टेस्ट करें। पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा हो रहा है।

The Guptchar
The Guptchar

यह खबर जर्मनी के सामने आई है जहां वेश्यालयों को कोरो ना सेंटर बनाया गया और वहां काम करने वाली कॉल गर्ल इसमें अपना योगदान दे रही हैं।

The Guptchar
The Guptchar

ये वेश्यालय दक्षिण-पश्चिमी जर्मनी में हायडलबर्ग नाम के शहर में है. जिसका नाम बिहीव लव सेंटर है और यहां 25 महिलाएं काम करती हैं. जर्मनी के हेल्थ वर्कर्स ने इनमें से कुछ महिलाओं को कोरोना टेस्ट करने का प्रशिक्षण भी दिया है. यहां काम करने वाली 45 साल की महिला ने इस मामले में अपनी बात रखी।

The Guptchar
The Guptchar

जर्मन News website बाइल्ड के साथ बातचीत में जेनी ने कहा कि मुझे एक प्रोटेक्टिव गाउन, मास्क और ग्लव्ज पहनने पड़ते हैं. आमतौर पर मैं इतना ज्यादा ढक कर खुद को नहीं रखती हूं लेकिन इस वायरस के चलते हमें कई सारे इंतजाम करने पड़ रहे है और इस वायरस के खतरे को देखते हुए हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

 

Read More IAS अफसर ने माँ की सेवा करने ठुकराया कलेक्टर का पद, सरकार को बदलने पड़े आदेश… जानिए पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button