भारत
कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्दनाक मौत
असम के नगांव जिले में जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अमित सहाय ने बताया कि “घटना कठीतोली रेंज के प्रस्तावित वन क्षेत्र कुंडोली की पहाड़ियों पर हुई। उन्होंने बताया की घटनास्थल बहुत दूर था और हमारी टीम गुरुवार दोपहर तक वहां पहुंच सकी। हाथियों के शव दो झुंड में मिले”
इसे भी पढ़ें: कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
18 elephants found dead in Assam’s Nagaon
The preliminary investigation found that 18 jumbos were killed due to electrocution caused by lightning. The exact reason will be known only after post- mortem. I will visit the spot tomorrow: Forest Minister Parimal Suklabaidya pic.twitter.com/oXTjs9B2U0
— ANI (@ANI) May 13, 2021
इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले। अधिकारी ने बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई, लेकिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण पता चलेगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब आकाशीय बिजली की वजह से हाथियों की मौत हुई। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: फेसबुक पर युवती से की दोस्ती, शादी के लिए घरवालों से मिलवाने बुलवाया, 28 लोगों ने किया दुष्कर्म